Free internet browser

     Ek aisa browser  jo apko free me          Internet uses ka maja dega kaise... to    padhiye aage





अब जियो को आप भूल जायेंगे जब आपको पता चलेगा की यह कंपनी आपको बिलकुल मुफ्त इंटरनेट देने जा रही है.जी हां दोस्तों अब बिना इंटरनेट के भी आपके स्मार्टफोन का ब्राउजर आपको मनचाहे काम करने की छूट देगा और आप बिना किसी के रुकावट के अपने फोन पर फ्री इंटरनेट का मजा ले सकेंगे.



आपको बता दे कि बहुत जल्द मोबाइल विज्ञापन कंपनी जाना (Jana) ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लिए बिना डाटा का इस्तेमाल किए ही इंटरनेट का लुत्फ उठाने के लिए एक ब्राउजर लेकर आई है. भारत और अन्य उभरते बाजारों में अपना ग्राहक आधार बढ़ाने के लिए कंपनी की 90 मिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश करने की योजना है.
Jana कंपनी के इंटरनेट ब्राउजर का नाम mCent है. mCent ब्राउजर के यूजर्स को शुरुआत में रोजाना 10 MB और सप्ताह में 70 MB डाटा रिफंड मिलेगी और इन्हें ऑनलाइन कंटेंट के लिए बिना किसी रोकटोक के इंटरनेट एक्सेस की छूट मिलेगी. mCent की प्रतिस्पर्धा UC browser और Opera mini जैसे ब्राउजर्स से है और यह एक विज्ञापन प्रायोजित मॉडल पर आधारित है, जिसमें विज्ञापनदाता इन्हें पैसे देकर मार्केटिंग करते हैं.

कंपनी के मुताबिक जैसे-जैसे ज्यादा विज्ञापनदाता प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ेंगे, डाटा लिमिट बढ़ती जाएगी. कंपनी ने रिलायंस जियो समेत सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ गठजोड़ किया है, ताकि इसकी सेवाएं बेहतर ढंग से दी जा सकें.
कंपनी का लक्ष्य लोगों को मुफ्त इंटरनेट मुहैया कराना है. हम उन्हें मुफ्त इंटरनेट देकर क्वॉलिटी एक्सपीरियंस देंगे. mCent ब्राउजर के जरिये यूजर्स डाटा कीमत की चिंता किए बगैर रोजाना इंटरनेट सर्फिंग का लुत्फ उठा सकेंगे.


Comments

Popular posts from this blog

Mulashi pattern marathi movie full HD

Gandi Baat Web Series Download and Watch Online Free

Trading Strategies 2023